दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग जारी है, जो शाम छह बजे तक होगी। बदरपुर वोटिंग सेंटर खाली है और तुगलकाबाद वोटिंग सेंटर में भीड़ है।
Delhi Election Polling Percentage : 1 बजे तक 33.31 फीसदी मतदान हुआ
- सेंट्रल दिल्ली- 29.74 %
- पूर्वी दिल्ली- 33.66 %
- नई दिल्ली- 29.89 %
- उत्तर दिल्ली- 32.44 %
- उत्तर पूर्वी दिल्ली-39.51 %
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 33.17 %
- शाहदरा- 35.81 %
- दक्षिण दिल्ली- 32.67 %
- दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 32.27 %
- दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 35.44 %
- पश्चिमी दिल्ली- 30.87 %
AAP ने भाजपा पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भाजपा जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही है। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। आप ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पैसे बांट रहा है।
दिल्ली कैंट में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्लीवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैंट में मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गय है।
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है।
सोमनाथ भारती ने मतदान किया
AAP नेता सोमनाथ भारती ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में हमने अपना मतदान किया है… परिवार के साथ वोट किया है। इस बार जनता काम की राजनीति के लिए वोट कर रही है, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए मतदान कर रही है। जनता ने उपलब्धता, समर्पण, ईमानदारी की राजनीति के लिए वोट किया है। हर जगह झाड़ू चल रही है, लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल।”
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया। जिसके बाद उन्होंने कहा, “मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें। मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है। हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं। इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करे।”
भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने मतदान किया
करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “जनता बदलाव चाहती है। डबल इंजन की सरकार तेजी से काम करेगी। दिल्ली भारत का दिल है लेकिन आज यह वेंटीलेटर पर है। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। ऐसे झूठ बोलने वाले आदमी को जनता ने मान लिया है कि ये झूठ बोलते हैं। जनता भाजपा, डबल इंजन की सरकार बनाएगी।”
दिल्ली की तरक्की रुकनी नहीं चाहिए: केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान किया। हर दिल्लीवासी की तरक्की और हर गरीब परिवार के सम्मानजनक जीवन के लिए वोट दिया। आप भी अपने परिवार के साथ मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। दिल्ली की तरक्की रुकनी नहीं चाहिए।’