सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से फैंस को हैं ये पांच उम्मीदें, क्या खरे उतरेंगे एक्टर

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से फैंस को हैं ये पांच उम्मीदें, क्या खरे उतरेंगे एक्टर

आज सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होने वाला है। सलमान खान की फिल्म के टीजर से उनके फैन को बहुत उम्मीदें हैं। आइए इनके बारे में बताते हैं।

दर्शक सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। एक साल के बाद ऐसा मौका आएगा कि सलमान खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। सलमान की सबसे आखिरी फिल्म ‘टाईगर 3’ थी. इसे दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। ऐसे में एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिकंदर’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

सलमान रश्मिका की केमिस्ट्री
इंडस्ट्री में इन दिनों जिस एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा चर्चा है वह हैं रश्मिका मंदाना। रश्मिका सलमान खान के साथ पहली बार फिल्म बना रही हैं। एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि उन्होंने ‘सिकंदर’ में ठेठ नायिका का किरदारा अदा किया है। इसलिए उम्मीद है कि सिकंदर के टीजर में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

सलमान का स्वैग
‘सिकंदर’ फिल्म का टीजर आज रिलीज होने वाला है। ऐसे में सलमान के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस टीजर में सलमान खान का स्वैग देखने को मिलेगा। टीजर में उनके हाथ का फिरोजा, उनकी गहरी आंखें और अगर बिना शर्ट के कोई सीन हो तो सोने पर सुहागा होगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *