Valentine Day 2025: गले में भगवा गमछा और हाथ में लाठी, पार्कों में जाकर हिंदू संगठन की अराजकता; केस दर्ज

Valentine Day 2025: गले में भगवा गमछा और हाथ में लाठी, पार्कों में जाकर हिंदू संगठन की अराजकता; केस दर्ज

वैलेंटाइन सप्ताह में होने वाले हग डे के दिन इंदिरापुरम के कनावनी निवासी विपिन गुर्जर खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और गले में भगवा व लाल गमछे पड़े थे।

इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के नीतिखंड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में बैठने वाले युवक-युवतियों को धमकाने वाले हिंदू संगठन के लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुईं वीडियो के बाद की गई। दरअसल मामला दो दिन पहले का है।

वैलेंटाइन सप्ताह में होने वाले हग डे के दिन इंदिरापुरम के कनावनी निवासी विपिन गुर्जर खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और गले में भगवा व लाल गमछे पड़े थे। सभी ने डंडा दिखाते हुए पार्क में बैठे युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी। धमकाते हुए उनका आधार कार्ड व पहचान पत्र मांगने लगे। यहां तक कि युवक-युवतियों को यह भी बोल दिया गया कि ‘यहां से निकल जाओ, समझ नहीं आया तो डंडे से समझाएं।’

गुंडई ऐसी कि पार्क में बैठे विवाहितों तक को आरोपियों ने धमकाकर भगा दिया। हद तो तब हो गई जब संगठन के लोगों ने पूरे वेलेंटाइन वीक को जिहाद से जोड़कर अलग रुख दे दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए थे। चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह की तहरीर पर विपिन गुर्जर समेत चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच की जा रही है। -अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी इंदिरापुरम

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *