अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को भारत भेजने मामले में एक नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद अवैध प्रवासियों के विमान के अमृतसर में उतारने को लेकर खड़ा हो गया।
अमेरिका (यूएस) में अवैध तरीके से गए भारतीयों को लेकर एक और अमिरिकी विमान 15 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खासी नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहे विमान को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारने के फैसले का विरोध किया।