भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत; टक्कर के बाद ट्रक और ऑटो तालाब में गिरे

भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत; टक्कर के बाद ट्रक और ऑटो तालाब में गिरे

बिहार में देर रात भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। ट्रक और ऑटो में भयंकर टक्कर के बाद दोनों वाहन तालाब में डूब गये हैं। लोगों का कहना है कि उस ऑटो में 12 लोग सवार थे।

पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान ट्रक और ऑटो तालाब में गिर गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो में लगभग 12 लोग सवार थे। इस दर्दनाक घटना में ऑटो में सवार सात की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को जेसीबी के जरिए सभी शवों को निकलना पड़ा। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है।

अचानक टूट गया ट्रक का एक्सल 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते थे और काम कर के देर रात अपने घर लौट आते थे। रविवार देर रात भी सभी लोग ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और गाड़ी असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहन थी तालाब में जा गिरे।

मजदूरी कर घर लौट रहे थे सभी
घटना में बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। उन्होंने बताया कि नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है। सात लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *