भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई, सीएम योगी बोले- सबने मिलकर बेहतर काम किया

भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई, सीएम योगी बोले- सबने मिलकर बेहतर काम किया

महाशिवरात्रि पर 45 दिन चले महाकुंभ 2025 का समापन हो गया, फिर भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई है। सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया है। हर विभाग का आयोजन में सहयोग मिला है। भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई। सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया।

‘महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार’
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं सहयोग प्रदान करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *