सोना 91 हजार के पार हुए दाम, 77 दिन में 13 हजार रुपये बढ़े दाम; एक लाख की कीमत पर इठलाई चांदी

सोना 91 हजार के पार हुए दाम, 77 दिन में 13 हजार रुपये बढ़े दाम; एक लाख की कीमत पर इठलाई चांदी

सोने के भाव में तेजी के कई कारण हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निवेश सोने में बढ़ा है। खासकर अलग-अलग देशों के बीच चल रही लड़ाई और आपसी विवाद के बाद से लगातार सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। हर जगह लोग बैंकों से पैसा निकाल सोने में निवेश करने में लगे हैं।

सोना मंगलवार को 91 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब तक के इतिहास में यह 24 कैरेट सोने का सबसे महंगा रेट है। इसके अलावा चांदी भी मंगलवार को एक बार फिर एक लाख रुपये प्रति किलो का भाव पार कर गई। हालांकि दिवाली के बाद यह तीसरा मौका है जब चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा है।

बढ़ते रहेंगे दाम

जानकारों का कहना है कि सोने का भाव अभी ऐसे ही बढ़ता रहेगा। सुंदर ज्वेलर्स के मालिक महेंद्र खुराना ने बताया कि सोने का भाव 18 मार्च को 91 हजार 500 रुपये तक पहुंच गया। अभी यह रेट और बढ़ेगा। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक सोना करीब 95 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

एक जनवरी को करीब 78000 रुपये था दाम

पिछले 77 दिन में सोना करीब 13 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। 1 जनवरी को सोना करीब 78000 रुपये था। आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल 1 से 31 जनवरी तक सोना 7 हजार रुपये प्रति तोला महंगा हुआ। फरवरी तक महज 2 हजार रुपये ही भाव चढ़ा। हालांकि इस दौरान पूरे महीने सोने के दाम में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव लगा रहा। 1 से 18 मार्च तक सोने का भाव करीब 4500 रुपये तक बढ़ा है।

चंडीगढ़ में लगातार भाव बढ़ने के बाद भी पिछले एक साल में सोने और चांदी की खरीददारी में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले कई दिनों शेयर बाजार में रही गिरावट के बाद सबसे ज्यादा निवेश सोने और चांदी में हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि इस समय लोग गहनों से भी ज्यादा ठोस सोने में निवेश कर रहे हैं।

चांदी भी एक लाख रुपये के पार पहुंची

चांदी का भाव भी 1 लाख 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दिवाली के बाद यह तीसरा मौका है जब चांदी एक लाख रुपये किलो तक पहुंची है। सबसे पहले धनतेरस के समय चांदी का भाव एक लाख के पार पहुंचा था। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन के सदस्य राहुल गुप्ता का कहना है कि इस बार चांदी का भाव साल के अंत तक करीब 1 लाख 25 हजार रुपये तक पहुंच सकता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *