सपा सांसद के घर हमला: करणी सेना ने मचाया उपद्रव…दो केस हुए दर्ज, पुलिस ने भी कराई एक FIR

सपा सांसद के घर हमला: करणी सेना ने मचाया उपद्रव…दो केस हुए दर्ज, पुलिस ने भी कराई एक FIR

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले के मामले में थाना हरीपर्वत में दो केस दर्ज हुए हैं। पहला मुकदमा उनके बेटे की ओर से लिखाया गया है, तो दूसरा मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है। 

आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला किया। लाठी, डंडों से लैस हमलावरों ने सांसद आवास पर जमकर पथराव किया। शीशे चकनाचूर कर दिए। कुर्सियां और बाहर खड़ीं सांसद सहित कई नेताओं की छह से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने लाठियां भांजकर कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में एक केस सपा सांसद के बेटे रणजीत सुमन की ओर से दर्ज कराया गया है, तो वहीं दूसरा मुकदमा पुलिस ने दर्ज कराया है। 

जमकर हुई तोड़फोड़
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के सदन में राणा सांगा पर दिए गए बयान पर बुधवार को बवाल हो गया। करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता कुबेरपुर से बुलडोजर, गाड़ियों और बाइकों पर सांसद के आवास पर पहुंच गए। पुलिस ने कई जगह रोकने की कोशिश की। लेकिन, वह बैरियर तोड़कर आगे बढ़ते रहे। संजय प्लेस स्थित एडीए के एचआईजी फ्लैट्स स्थित सुमन के आवास पर पहुंचकर काॅलोनी का गेट तोड़ने की कोशिश की। लाठी, डंडों से लैस हमलावरों ने सांसद आवास पर जमकर पथराव किया। शीशे चकनाचूर कर दिए। कुर्सियां और बाहर खड़ीं सांसद सहित कई नेताओं की छह से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने लाठियां भांजकर कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *