ट्रंप के टैरिफ का असर शेयर बाजार पर हावी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

ट्रंप के टैरिफ का असर शेयर बाजार पर हावी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर जवाबी टैरिफ के एलान का असर गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला था। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला था।

अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में मचे बवाल के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 509.54 अंक गिरकर 75,785.82 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 23,104.05 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 84.99 डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 805.58 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 75,811.86 अंक और निफ्टी 182.05 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 23,150.30 अंक पर खुला था।

वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाओं के चलते बाजार में गिरावट
ट्रंप के टैरिफ के व्यापक एलान से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं की वजह से धातु, तेल और गैस शेयरों में भारी बिकवाली हुई। इस वजह से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी फंड के बाहर जाने से भी निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई है।

ऐसी रही बाजार की चाल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 591.05 अंक या 0.77 फीसदी गिरकर 75,704.31 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 202.55 अंक या 0.87 फीसदी गिरकर 23,047.55 अंक पर पहुंचा।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स पिछड़ते हुए देखे गए। इसके उलट एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर फायदे में कारोबार करते रहे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में टोक्यो का निक्केई तीन फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहा था। सियोल का कोस्पी लगभग दो फीसदी नीचे चला गया। किंगमिंग त्योहार के अवसर पर शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार बंद रहे। अमेरिका में 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।

बीते दिन शेयर बाजार का क्या था हाल?
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध आधार पर 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीते दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंकों की गिरावट के साथ 76,295.36 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,250.10 अंक पर बंद हुआ।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *