सीबीएसई की दसवीं कक्षा के बाद शुक्रवार को बाहरवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी समाप्त हो गई है। करीब दो महीने से चला आ रहा परीक्षा का तनाव अब छात्रों के लिए खत्म हो गया है, अब छात्रों को परिणाम का इंतजार है।
दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो गई थी, अब शुक्रवार को साइकोलॉजी विषय की अंतिम परीक्षा के साथ बारहवीं की परीक्षाएं भी खत्म हो गई। अब बोर्ड ने पौने तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य को शुरू कर दिया है। परीक्षा परिणाम कब तक जारी किया जाएगा, यह अभी तय नहीं है।
15 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से देश व विदेश में हुई थी। दोनों परीक्षाओं में 204 विषयों की परीक्षा देने के लिए करीब 42 लाख विद्यार्थी बैठे थे। परीक्षाओं के लिए देश-विदेश में आठ हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की दसवी व बारहवीं की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षाओं के दौरान महाकुंभ का आयोजन हुआ, इसके बावजूद बोर्ड ने विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी। सभी के सहयोग से परीक्षाएं समय से पूरी हो गई। किसी भी सेंटर से किसी समस्या की शिकायत नहीं मिली।
पौने तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य को किया शुरु
उन्होंने कहा कि अब करीब पौने तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुरू कर दिया गया है। मूल्यांकन प्रक्रिया परीक्षा के साथ साथ चली। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब बच्चों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी परीक्षा परिणाम पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जिस तरह से निर्बाध तरीके से परीक्षाओं का आयोजन किया गया, उसी तरह से परिणाम भी समय से जारी कर दिया जाएगा। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया का काम पूरा होने के बाद मई के मध्य तक बोर्ड परीक्षा परिणाम को जारी कर सकता है।