ट्रंप ने कहा कि ‘पूर्व की सरकारों ने हमारे व्यापार, नौकरियां और पैसे को दूसरे देशों में जाने दिया। वे मेक्सिको, कनाडा और कई चीन चले गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे साथ कई देशों ने गलत व्यवहार किया, लेकिन पूर्व की बेवकूफ सरकारें ऐसा होने देती रहीं।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीते दिनों चीन समेत दुनिया के कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान किया गया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर भारी भरकम टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। इसे लेकर जब ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा चीन के साथ व्यापार घाटा है और उसे खत्म करने के लिए ही टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है।
ट्रंप ने चीन पर कसा तीखा तंज
मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका के टैरिफ लगाने से चीन को बड़ा झटका लगा है। सभी जानते हैं कि हम सही हैं। हम खरबों डॉलर की बात कर रहे हैं और हम सिर्फ पेंसिल खरीदने के लिए तो खरबों डॉलर नहीं गंवाएंगे।’ टैरिफ लगाए जाने के बाद शेयर बाजारों में आ रही गिरावट पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें पहले से ही इसका अनुमान था, लेकिन उनका मानना है कि इससे अमेरिका और मजबूत होगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उसका दबदबा और बढ़ेगा। ट्रंप ने कहा कि ‘वह नहीं चाहते कि दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आए, लेकिन मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। कई बार आपको चीजों को सही करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है।’
ट्रंप ने कहा कि ‘पूर्व की सरकारों ने हमारे व्यापार, नौकरियां और पैसे को दूसरे देशों में जाने दिया। वे मेक्सिको, कनाडा और कई चीन चले गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे साथ कई देशों ने गलत व्यवहार किया, लेकिन पूर्व की बेवकूफ सरकारें ऐसा होने देती रहीं।’ बता दें कि ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ लगाने के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है। अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है, जिसके असर से एशियाई और दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है।
रूस यूक्रेन युद्धविराम को लेकर ये बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौते पर बातचीत चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका चाहता है कि युद्ध थम जाए, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जान जा रही है। ट्रंप ने कहा कि ‘हम रूस से बात कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे लड़ाई रोकें। उनका बमबारी करना मुझे पसंद नहीं है। इसकी वजह से हर हफ्ते हजारों लोग मर रहे हैं।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर रूस के हवाई हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि युद्धविराम के लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। यूक्रेन ने युद्धविराम के लिए सभी शर्तें मानने की बात कही है। हालांकि रूस युद्धविराम को खारिज कर रहा है।