एम्स आईएनआई एसएस जुलाई के लिए 22 अप्रैल से शुरू होंगे पंजीकरण, छ मई तक करें आवेदन

एम्स आईएनआई एसएस जुलाई के लिए 22 अप्रैल से शुरू होंगे पंजीकरण, छ मई तक करें आवेदन

एम्स नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी जुलाई परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी (INI-SS) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

एम्स के द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, आईएनआई एसएस जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी और अंतिम तिथि 6 मई 2025 तक रहेगी। 

एम्स ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली जुलाई, 2025 सत्र के लिए पोस्ट-डॉक्टरल (DM/MCh) 3 वर्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।”

INI SS परीक्षा क्यों आयोजित होती है?

यह परीक्षा एम्स, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा DM और MCh (तीन वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

AIIMS INI SS July 2025 Registration: कैसे करें आवेदन?

  • AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “INI-SS जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • INI SS जुलाई 2025 आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *