ट्रंप के नए टैरिफ से बाजार बेहाल, व्यापार जंग की आशंकाओं से सेंसेक्स-निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक

ट्रंप के नए टैरिफ से बाजार बेहाल, व्यापार जंग की आशंकाओं से सेंसेक्स-निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक

इससे पहले घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को हुए भारी नुकसान में थोड़ी भरपाई मंगलवार को कर ली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के एलान के बाद दुनियाभर के बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दिखी थी, इसके अगले दिन दुनियाभर के बाजार खुद को संभालते हुए दिखाई दिए थे। आइए जानते हैं शेयर बाजार का हाल…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के एलान के बाद घोलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने से जुड़े ताजा अमेरिकी एलान के बाद तेज हुई व्यापार जंग की आशंकाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीते दिन शेयर बाजार की तेज रफ्तार ब्रेक लगाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 554.02 अंक गिरकर 73,673.06 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 178.85 अंक गिरकर 22,357 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले मंगलवार को एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स 1,089 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ था। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की गिरावट के साथ 86.26 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ था। पिछले तीन में महीने में यह रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट पर विराम लगाते हुए 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ था। इसके 29 शेयर लाभ में रहे। कारोबार के दौरान यह 1,721.49 अंक या 2.35 प्रतिशत चढ़कर 74,859.39 अंक पर पहुंच गया था। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर पहुंच गया था, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट थम गई थी। कारोबार के दौरान बेंचमार्क 535.6 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 22,697.20 पर पहुंच गया था।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *