मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में रखा गया है। बीते दिन कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए की कस्टडी में रखा गया है। एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बृहस्पतिवार रात आईजीआई एयरपोर्ट से अदालत तक लाने के लिए दिल्ली को हाईअलर्ट पर रखा गया। वहीं अब एनआईए मुख्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। एजेंसी ने अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण के बाद उसे 18 दिनों की हिरासत में ले लिया है। जहां राणा से मुंबई हमले के बारे में पूछताछ होगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि राणा की हिरासत के बाद एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया है। आगे कहा कि किसी को भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बृहस्पतिवार रात आईजीआई एयरपोर्ट से कोर्ट लाया गया था। दक्षिण व नई दिल्ली जिले की पुलिस के अलावा भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल व स्पेशल सेल के कमांडों तैनात रहे। उसे एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट तक लाने वाले वाहनों के लिए क्लियर पास दिया गया था। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई।
ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि क्लियर पास में वाहनों को लाल बत्ती नहीं मिली थी। इसमें सभी बत्तियों को ग्रीन कर दिया जाता है। क्लियर पास में रूट नहीं लगाया जाता।
वहीं, दक्षिण जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन ने बताया कि राणा की सुरक्षा में पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राणा की सुरक्षा में 24 घंटे जवान तैनात रहेंगे। इधर, एयरपोर्ट से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए मुख्यालय के पास स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के दो गेट भी बंद किए गए थे। इसके अलावा आवाजाही भी बंद कर दी गई थी।