आज से फिर उत्तर प्रदेश में पलट सकता है मौसम, कई जिलों में गिर सकते हैं ओले; सरकार ने कहा फसलों को नुकसान नहींं

आज से फिर उत्तर प्रदेश में पलट सकता है मौसम, कई जिलों में गिर सकते हैं ओले; सरकार ने कहा फसलों को नुकसान नहींं

यूपी में शनिवार को एक बार फिर से मौसम पलट सकता है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ओले गिर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से लेकर शनिवार के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों  में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों संग ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक और सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा।  बारिश के दौरान चलने वाली झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। 

बारिश से फसलों को नहीं हुआ नुकसान

 उत्तर प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को हुई हवा-बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी जिलाधिकारियों ने राहत विभाग को यह सूचना दी है। इस पर राहत विभाग ने उनसे लिखित में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।

सभी 75 डीएम कार्यालयों ने मौखिक तौर पर इस संबंध में अपनी सूचना राहत विभाग को नोट करा दी है। लखनऊ के ही जिला प्रशासन का कहना है कि हवा-बारिश से गेहूं की कटाई तो लेट हुई है, पर फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कमोबेश यही रिपोर्ट बाकी जिलों से भी मिली है। यहां बता दें कि फसल को 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होने पर सरकार की ओर से मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने नुकसान के आकलन के निर्देश दिए थे। इस पर राहत विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन से मौका मुआयना के आधार रिपोर्ट मांगी थी।

राजधानी में बारिश के साथ ओले
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बार फिर से तेज हवा के झोंकों के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। बारिश के साथ ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है। बीते बृहस्पतिवार को हुई बारिश से पारे में 12.5 डिग्री की गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। शुक्रवार को धूप खिलते ही मौसम में दोबारा गर्माहट बढ़ी। दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की बढत देखने को मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ में शुक्रवार से अगले 48 घंटे के लिए मौसम दोबारा करवट लेने वाला है। एक नए सक्रिय हो रहे विक्षोभ के असर से तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही से दोबारा बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है। झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 7 डिग्री की उछाल के साथ 32.9 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, 4.4 डिग्री की गिरावट के साथ रात का पारा 19 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

बारिश से सुधरी लखनऊ की हवा

शुक्रवार को राजधानी के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से गोमती नगर की हवा काफी दिनों बाद गहरे-हरे यानी सेहत के लिए अच्छे श्रेणी में रही। साथ ही कुकरैल और अलीगंज की हवा भी हरे श्रेणी में दर्ज हुई। बीबीएयू, लालबाग और तालकटोरा की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में रिकाॅर्ड की गई।

गोमतीनगर- 42 – गहरा हरा- अच्छा
कुकरैल – 60 – हरा- अच्छा
अलीगंज- 68 – हरा- अच्छा
बीबीएयू- 123 – पीला- मध्यम
लालबाग- 142 – पीला- मध्यम
तालकटोरा – 169 – पीला- मध्यम

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *