ईडी के फेर में फंसे राहुल-सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा, और कितने मामलों में घिरा है गांधी परिवार?

ईडी के फेर में फंसे राहुल-सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा, और कितने मामलों में घिरा है गांधी परिवार?

गांधी परिवार के सदस्यों पर कितने मामले दर्ज हैं? उन्हें किन-किन मामलों में आरोपी बनाया गया है? इसके अलावा राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी पर अलग-अलग कितने केस हुए हैं? इन मामलों की मौजूदा स्थिति क्या है?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपपत्र में इन पर एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अंतर्गत आने वाली 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़पने का आरोप है। सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी ईडी जमीन के लेनदेन से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार के सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ी हो। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर कुल मिलाकर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिन पर कार्रवाई अलग-अलग चरण में जारी है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *