बाबा जी दिल्ली जाएं और केशव जी संभाले यूपी, बीजेपी MLA ने बताया पॉलिटिकल प्लान

बाबा जी दिल्ली जाएं और केशव जी संभाले यूपी, बीजेपी MLA ने बताया पॉलिटिकल प्लान

विधायक श्याम प्रकाश ने मंच से मन की बात कही। बोले कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और मौर्य समाज वोट के माध्यम से केशव जी का परचम लहराने का काम करेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में पहुंचे गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली है। कार्यक्रम स्थल मुरादपुर गांव में मंच से बोले कि मन में एक बात आती है कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) जी दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी संभालें।

विधायक ने मंच पर आते ही स्वागत भाषण से पूर्व पानी पीते हुए कहा कि स्वास्थ्य खराब है, इसलिए बोतल से पानी पी रहा हूं। कहा कि बिरादरी वाला आइटम न समझना। कहा कि मन में आया वह मंच से भी कह दिया। बाबा जी दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी संभाले। उन्होंने दावा किया कि जो कहता हूं वह पूरा भी होता है। जब विधायक यह बात कह रहे थे तो डिप्टी सीएम मंच पर मौजूद थे। बात को संभालते हुए बोले कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौर्य समाज के ही नहीं देश के नेता हैं। इन्हीं के सानिध्य में भाजपा जॉइन की थी।

केशव मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम बार के कार्यकाल में 125 सड़कें देने का काम किया। कहा कि सांसद के साथ मिलकर गोपामऊ क्षेत्र का विकास करा रहे हैं। सरकार ने गोपामऊ को मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक देने का काम किया है। कहा कि डिप्टी सीएम जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक की बात सुनते हैं। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और मौर्य समाज के वोट केशव जी का परचम लहराएंगे। उधर, विधायक के इस बयान पर डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में मुस्कुराते हुए कहा, श्यामप्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता है बोल देते हैं।

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *