कोई बॉलीवुड से आया, किसी ने की लंदन से पढ़ाई; बिहार चुनाव में इन पांच चेहरों की भी रहेगी चर्चा

कोई बॉलीवुड से आया, किसी ने की लंदन से पढ़ाई; बिहार चुनाव में इन पांच चेहरों की भी रहेगी चर्चा

बिहार में इस साल की अंतिम तिमाही में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भाजपा और कांग्रेस समेत सभी अहम दल अपनी-अपनी रणनीति तय करने में जुट गए हैं। कुछ दलों ने अपने पुराने और अनुभवी चेहरों की दम पर ही बिहार में मतदाताओं को लुभाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ युवा और नए चेहरे भी बिहार की राजनीति पर असर छोड़ने के लिए तैयार दिख रहे हैं। 

बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी जैसे दिग्गज चेहरे नजर आएंगे। इन दिग्गज चेहरों के साथ ही बिहार का ये चुनाव कुछ नए चेहरों की भी परीक्षा लेगा। चुनाव के दौरान इन चेहरों की चर्चा होती रहेगी। इन चेहरों में जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर से लेकर  पुष्पम प्रिया चौधरी तक शामिल हैं। कन्हैया कुमार, मुकेश सहनी और निशांत कुमार जैसे नामों की भी इस चुनाव में काफी चर्चा रह सकती है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *