सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में एक साथ चल रही हैं। इन फिल्मों का मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘स्काई फोर्स’ आगे चल रही है। बाकी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया जानिए?
इस समय थिएटर में दर्शक हालिया रिलीज ‘देवा’ के अलावा ‘स्काई फोर्स’, ‘डाकू महाराज’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्में देख रहे हैं। इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खास कलेक्शन कर रही हैं, वहीं कुछ फिल्मों की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है। जानिए, मंगलवार को इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन बटोरा।
स्काई फोर्स
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक 121 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म नए साल की पहली फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। मंगलवार के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है
देवा
शाहिद कपूर की ‘देवा’ की बात की जाए तो इस फिल्म ने अब तक 21.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन इस फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। लेकिन मंगलवार की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ‘देवा’ ने 2.35 करोड़ रुपये ही बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं। इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ, ऐसे में अगर यही हाल रहा तो फिल्म के लिए अपना बजट वसूल करना मुश्किल हो जाएगा।
डाकू महाराज
साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में तीसरा हफ्ता चल रहा है। अब तक फिल्म ने 89.81 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। मंगलवार की बात की जाए तो इस फिल्म ने अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। यह कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर है।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्थिति शुरुआत से ही अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने अब तक कुल 18.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। मंगलवार के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने महज पांच लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है, साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी खुद ही निभाई है। यह फिल्म इमरजेंसी की घटना की कहानी को कहती है।