केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नीचे दिशानिर्देश दिए गए हैं। जिनका सभी छात्रों को पालन करना चाहिए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओं में करीब 44 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसका लिंक स्कूलों को भेज कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनका बच्चों को परीक्षा के दौरान सख्ती से पालन करना होगा।
इन गाइडलाइन का जरूर करें पालन
- सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह दस बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए उन्हें समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
- बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तिथि से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाकर उसे देखने की सलाह दी है। इससे वह परीक्षा के दिनों में सुबह दस बजे से पहले वहां पहुंच सकते हैं।
- विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी में जाना होगा। साथ ही सीबीएसई की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड और स्टेशनरी आइटम के अलावा स्कूल के पहचान पत्र को ले जाना होगा।
- बोर्ड ने एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा के नाम, विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम, परीक्षा केंद्र के नाम, एडमिट कार्ड आईडी, दिव्यांग श्रेणी की जानकारी को उपलब्ध कराया है।
- बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थी और माता-पिता को एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों की जांच करनी चाहिए। फोटो सहित विवरणों की पुष्टि करने के बाद माता-पिता व विद्यार्थियों को हस्ताक्षर करना होगा।
- बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।