बॉक्स ऑफिस पर दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘छावा’, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का रहा ऐसा हाल

बॉक्स ऑफिस पर दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘छावा’, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का रहा ऐसा हाल

सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड को दो फिल्में लगी हुई हैं। मगर चर्चा सिर्फ एक की हो रही है। जी हां, छावा। दूसरी फिल्म है मेरे हसबैंड की बीवी। जानते हैं कल गुरुवार को दोनों ने कैसा प्रदर्शन किया?

फरवरी का महीना विदा ले रहा है। मनोरंजन के लिहाज से ये उम्दा रहा है। इस साल की पहली तीन सौ करोड़ी फिल्म मिल गई है जो जल्द चार सौ करोड़ी बन जाएगी। बात ‘छावा’ की हो रही है। इसके अलावा साउथ और बॉलीवुड की और फिल्में भी हैं। जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर उनका हाल…

400 करोड़ी बनने से एक कदम दूर ‘छावा’
विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। वैलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। पहले सप्ताह इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म की मजबूत पकड़ बरकरार है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर फिल्म ने 23  करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया। कल 14वें दिन इसमें गिरावट दर्ज हुई, मगर फिर भी कमाई काफी शानदार है। ‘छावा’ ने कल गुरुवार को 14वें दिन 11.67 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन  397.93  करोड़ रुपये है।

मेरे हसबैंड की बीवी
फिल्म छावा के आगे अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को दर्शक पानी तक नहीं पूछ रहे। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म सात दिनों में सात करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। इसकी हालत एकदम खस्ता हो चली है। कल गुरुवार को सातवें दिन इस फिल्म ने महज 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.64 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

तंडेल
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब तक यह थिएटर्स में टिकी हुई है। पहले दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, अब फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। 20वें दिन फिल्म ने 56 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, कल गुरुवार को 21वें दिन इस फिल्म ने 48 लाख रुपये का कलेक्शन किया इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 65.09 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस फिल्म में साई पल्लवी भी मुख्य भूमिका में हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *