300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी कांग्रेस, 500 रुपये का सिलिंडर; हर माह मिलेगी राशन किट

300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी कांग्रेस, 500 रुपये का सिलिंडर; हर माह मिलेगी राशन किट

कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के लिए रसोई गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने और हर महीने राशन किट की व्यवस्था करने का वादा किया। किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, छह किलो दाल, एक लीटर तेल और 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल होगी। साथ ही, प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस जनता से किए गए वादों को पूरा करती है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए महंगाई मुक्ति और फ्री बिजली योजना की घोषणा की।

कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के लिए रसोई गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने और हर महीने राशन किट की व्यवस्था करने का वादा किया। किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, छह किलो दाल, एक लीटर तेल और 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल होगी। साथ ही, प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस जनता से किए गए वादों को पूरा करती है। तेलंगाना में उनकी सरकार ने 13 माह में किसानों का कर्ज माफ किया, बेरोजगारों को नौकरी दी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं दीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में भी कांग्रेस अपने वादे निभाएगी। वहीं, रेड्डी ने आप और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना में शराब घोटाले के छोटे पार्टनर को हराया।

अब दिल्ली में सरगना को हराने का समय आ गया है। भाजपा और आप ने जनता को झूठे सपने दिखाए, लेकिन उनका जीवन बेहतर करने के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने चांद पर पहुंचने और केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को पेरिस बनाने के सपने दिखाए, लेकिन दोनों ने जमीनी स्तर पर विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

न्याय यात्रा और नई योजनाएं : देवेंद्र यादव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक महीने तक चली दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान पार्टी ने जनता की समस्याओं को समझा और समाधान के लिए पांच गारंटियां पेश कीं। इनमें प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और युवाओं के लिए नौकरी के पहले साल में 8500 रुपये देने का वादा शामिल है।

भाजपा और आप दोनों ने दिल्ली को भ्रष्टाचार व कुशासन में धकेल दिया है। कांग्रेस जनता को पारदर्शी प्रशासन और विकास का वादा करती है। वहीं, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वादों को पूरा किया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *