घरेलू शेयर बाजार में पांचवें दिन भी हरियाली बरकरार; सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी की तेजी

घरेलू शेयर बाजार में पांचवें दिन भी हरियाली बरकरार; सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी की तेजी

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। ताजा विदेशी फंड प्रवाह और बैंक शेयरों में तेजी की वजह से बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार है। सेंसेक्स 557.45 अंक उछलकर 76,905.51 पर बंद हुआ। ऐसे ही निफ्टी भी 159.75 अंक बढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 85.99 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

दरअसल, बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। ताजा विदेशी फंड प्रवाह और बैंक शेयरों में तेजी की वजह से बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 693.88 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 77,041.94 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर पहुंच गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो फायदे में रहे। हालांकि, इंफोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व लुढ़क गए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस तरह घरेलू बाजार ने लगातार सुधार के साथ सप्ताह का समापन किया। 

एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ। टोक्यो, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कल कैसा था बाजार का हाल
इससे पहले गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 899.01 अंक या 1.19 फीसदी उछलकर 76,348.06 पर बंद हुआ था। इस तरह से सेंसेक्स ने 76,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया था। ऐसे ही निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 23,000 अंक को हासिल करने में कामयाब रहा था और 23,190.65 अंक पर बंद हुआ था।

सोना 400 रुपये सस्ता, चांदी की चमक भी कमजोर 
मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में नरमी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु गुरुवार को 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रखते हुए चांदी की कीमतों में भी 1,700 रुपये की गिरावट आई और यह 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि गुरुवार को यह 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *