Fateh Hit Or Flop: सोनू सूद ने ‘फतेह’ के हिट होने के लगवाए होर्डिंग, समझिए कैसे हिट और फ्लॉप होती है फिल्म

Fateh Hit Or Flop: सोनू सूद ने ‘फतेह’ के हिट होने के लगवाए होर्डिंग, समझिए कैसे हिट और फ्लॉप होती है फिल्म

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में सजी। फिल्म बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास नहीं हो पाई है। मगर, सोनू सूद इसे ‘हिट’ बता रहे हैं। जानते हैं उनके दावों की सच्चाई

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में इसी महीने उतरी। दमदार एक्शन के दावे और जोरदार प्रचार के बावजूद फिल्म दर्शक नहीं बटोर पाई। मगर, सोनू सूद इसे हिट का तमगा दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आलम यह है कि उन्होंने मुंबई शहर में फिल्म के हिट होने के होर्डिंग लगवा दिए हैं, तो सोशल मीडिया पर फिल्म के स्लीपर हिट होने के दावे कर रहे हैं। कितनी सच्चाई है सोनू सूद के इन दावों में, बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से जानते हैं…

हिट का दावा और फैंस को कहा शुक्रिया
सोनू सूद ने मुंबई शहर में अपनी फिल्म ‘फतेह’ को हिट बताते हुए शहर में खूब होर्डिंग लगवाए हैं। इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘स्लीपर हिट’। साथ ही एक्टर ने फैंस का भी शुक्रिया कर दिया है। मुंबई में होर्डिंग लगवाने के अलावा आज उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें फिल्म का कलेक्शन 30.07 करोड़ होने का दावा किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26.86 करोड़ और ओवरसीज 3.21 करोड़ रुपये बताया गया है। कैप्शन में दर्शकों के नाम संदेश लिखा है, ‘यह सब आपकी बदौलत ही संभव हो सका। इसे मुमकिन बनाने के लिए शुक्रिया’।

फिल्म में हॉलीवुड से सीन कॉपी करने का आरोप
फिल्म ‘फतेह’ के जरिए सोनू सूद ने निर्देशन में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वे ही लीड रोल में भी नजर आए हैं। फिल्म के प्रमोशन में सोनू सूद ने कसर नहीं छोड़ी। एक्शन फिल्मों के प्रति दर्शक चूंकि क्रेजी हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में भी भर-भरकर एक्शन सीन परोसे। मगर, इस फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही सोनू सूद पर हॉलीवुड से सीन कॉपी करने के आरोप भी लगे, जो फिल्म की रिलीज तक लगते रहे। खैर बात करते हैं कलेक्शन की, जो सोनू सूद के दावे से अलग है।

फिल्म में हॉलीवुड से सीन कॉपी करने का आरोप
फिल्म ‘फतेह’ के जरिए सोनू सूद ने निर्देशन में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वे ही लीड रोल में भी नजर आए हैं। फिल्म के प्रमोशन में सोनू सूद ने कसर नहीं छोड़ी। एक्शन फिल्मों के प्रति दर्शक चूंकि क्रेजी हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में भी भर-भरकर एक्शन सीन परोसे। मगर, इस फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही सोनू सूद पर हॉलीवुड से सीन कॉपी करने के आरोप भी लगे, जो फिल्म की रिलीज तक लगते रहे। खैर बात करते हैं कलेक्शन की, जो सोनू सूद के दावे से अलग है।

हिट है या फ्लॉप ‘फतेह’?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये की कमाई कर खाता खोला। पहले हफ्ते फिल्म 11.1 करोड़ रुपये कमा पाई। यह फिल्म एक पखवाड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक सकी। इसका 13 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसके आधार पर यह कहीं से भी हिट नहीं है, बल्कि बुरी तरह फ्लॉप है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *