विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली जारी; सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसला, निफ्टी 22800 के करीब

विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली जारी; सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसला, निफ्टी 22800 के करीब

घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी रहा। कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते घरेलू बाजार गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी 22800 के नीचे आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी रहा। कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते घरेलू बाजार गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी 22800 के नीचे आ गया। सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 399.75 (0.52%) अंक गिरकर 75,342.16 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 115.41 (0.50%) फिसलकर 115.41 (0.50%) पर पहुंच गया।

इससे पहले, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.21 अंक की गिरावट के साथ 75,533.75 अंक पर, जबकि निफ्टी 63.5 अंक फिसलकर 22,849.65 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.50 डॉलर पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इससे पहले बीत दिन कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते घरेलू बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक गिरकर 75,735.96 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी 19.75 अंक टूटकर 22,913.15 पर बंद हुआ था। हालांकि, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 3.07 लाख करोड़ बढ़कर 404.85 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो बुधवार को 401.78 लाख करोड़ रुपये थी।

दिन में सेंसेक्स 476 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स के गिरने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति रहे। बढ़ने वालों में एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा और टाटा स्टील प्रमुख रहे। 

विश्लेषकों के मुताबिक, भारतीय वस्तुओं पर संभावित अमेरिकी टैरिफ पर बढ़ती चिंताओं के कारण पूंजी की निकासी जारी है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित व्यापार नीति से महंगाई का दबाव बढ़ने की भी आशंका है। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती में और देरी हो सकती है। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर तेजी में और 16 गिरावट में रहे। निफ्टी के 50 में से 22 शेयर बढ़त में और 28 गिरावट में रहे थे।

आज ऐसी रही बाजार की चाल
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.21 अंक की गिरावट के साथ 75,533.75 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.5 अंक फिसलकर 22,849.65 अंक पर रहा।

किसे फायदा, किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.50 प्रति डॉलर पर
रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे मजबूत होकर 86.50 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.50 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को 34 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.64 पर बंद हुआ था।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *