सोना-चांदी की कीमतों में फिर उछाल आया है। बरेली में रविवार 16 मार्च को बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 89,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, शुद्ध चांदी एक लाख रुपये प्रति किलो पर बिकी।
वैश्विक उथल-पुथल से सराफा के भाव न थम रहे हैं और न कम हो रहे हैं। लगातार बढ़त से चांदी लाख रुपये तक पहुंच गई है। बरेली में सोने की कीमत 90 हजार रुपये तक पहुंच रही है। उम्मीद थी कि सहालग थमने पर कीमतों में गिरावट होगी, लेकिन इसके उलट दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।
करीब ढाई माह में 10,200 रुपये प्रति दस ग्राम सोने में और 10,900 रुपये प्रति किलो की तेजी चांदी में आई है। ऐसे में सहालग के बाद बाजार में ग्राहकों की आवक कुछ दिन तक प्रभावित होने का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि, कारोबारियों का मानना है कि निवेश की चाहत रखने वाले ग्राहक बाजार आएंगे।
ज्यादातर हल्के वजन के साथ 18 से 20 कैरेट के गहनों की बिक्री ज्यादा होने की संभावना जता रहे हैं। वहीं कुछ कारोबारियों का मानना है कि दोनों धातुओं में तेजी की यही गति बनी रही तो ग्राहकों के बाजार से कटने की आशंका है।
रविवार 16 मार्च को बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 89,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, शुद्ध चांदी एक लाख रुपये प्रति किलो पर बिकी। जबकि एक मार्च को सोना 87,100 रुपये और चांदी का भाव 95,200 रुपये था। 15 दिन में चांदी 4800 और सोना 2200 रुपये मंहगा हुआ।
सुरक्षित निवेश मान रहे ग्राहक
बरेली सराफा एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश अग्रवाल के मुताबिक सोने के साथ चांदी में आई तेजी से ग्राहक इसे भी सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। आयवर्ग के लिहाज से सोने की पायल, करधनी, चेन, पाजेब, कड़े, बिछिया आदि की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा कुछ लोग सौ ग्राम से ढाई सौ ग्राम चांदी के बर्तन भी खरीद रहे हैं। बताया कि औद्योगिक इस्तेमाल की वजह से चांदी की मांग खूब है।
बरेली सराफा मंडल के कार्यकारिणी सदस्य विशाल मेहरोत्रा के मुताबिक वर्तमान में शेयर बाजार लुढ़कने से लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। यकीन है कि अगर फायदा न हुआ तो नुकसान की भी गुंजाइश नहीं है। वहीं शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति है। ऐसे लोग जो कीमत स्थिर होने या घटने पर खरीदारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें देर हो सकती है।
ढाई माह में यूं चढ़े भाव
माह सोना चांदी
1 जनवरी 79,100 89,100
1 फरवरी 84,300 94,000
1 मार्च 87,100 95,200
16 मार्च 89,300 1,00,000
नोट : सोने का भाव प्रति दस ग्राम, चांदी का प्रति किलो।