विपक्ष के हंगामे के बीच हुआ राज्यपाल का अभिभाषण, आरिफ मोहम्मद खान ने यह बातें कहीं

विपक्ष के हंगामे के बीच हुआ राज्यपाल का अभिभाषण, आरिफ मोहम्मद खान ने यह बातें कहीं

आगामी विधानसभा चुनाव होने से पहले नीतीश सकार का अंतिम बजट सत्र है। एनडीए सरकार इस बजट को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश करेगी। वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था, बीपीएससी, नौकरी-रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

मदरसों को सरकारी सहायता दी जा रही है
राज्यपाल ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के मदरसों को सरकारी सहायता दी जा रही है। इसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है। राज्य में धान, गेहूं और मक्का का उत्पादन दोगुना हो गया है। मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो गया है। राज्यपाल ने कहा कि सात निश्चय योजना के बारे में भी बात की। 

राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है
राज्यपाल ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद से ही राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। राजधानी तक सुदूर इलाकों से पहुंचने का लक्ष्य पांच घंटा कर लिया गया है। सरकार ने बिहार में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोड़ दिया है। पंचायती राज, नगर निकायों में 50 प्रतिशत और सभी सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जा रहा है। पहले बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी कम दी थी। अब समूहों की संख्या की 10 लाख 63 हजार हो गई है। इसमें जीविका दीदियों की संख्या एक लाख 41 हजार से अधिक है। बिहार सरकार ने शुरू से ही वंचित वर्गों के लिए काम किया। इन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कई योजना चला रही है। 

विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है
राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है, जहां जनहित से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श होता है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाये रखें। स्वस्थ बहस और तर्क-वितर्क लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन यह आवश्यक है कि चर्चा मर्यादित और परिणामपरक हो। मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूँ कि वे अपने बहुमूल्य सुझाव और विचार सदन में रखें ताकि जनहित में ठोस निर्णय लिए जा सके। साथ ही मैं सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे सदन में अनुशासन और शिष्टाचार बनाए रखें। किसी भी मुद्दे पर असहमति को तर्कसंगत और मर्यादित भाषा में प्रस्तुत किया जाए, जिससे सदन की गरिमा बनी रहे।

राज्यपाल ने विपक्ष के विधायकों से किया यह आग्रह
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण शुरू हो चुका है। राज्यपाल का दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे हैं। राज्यपाल बिहार सरकार की उपलब्धित गिना ही रहे हैं कि विपक्ष (भाकपा माले) के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर राज्यपाल ने उनसे आग्रह किया कि संबोधन खत्म होने के बाद आप सदन में आपलोग सदन में अपनी बात रखिएगा। फिर भी विपक्ष ने बात नहीं मानी तो राज्यपाल ने मर्यादा में रहने की नसीहत दी। 

वामदल के विधायकों पर भाजपा ने कसा तंज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विधानसभाध्यक्ष से मिलकर उन्हें बधाई दी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में प्रदर्शन कर रहे वामदल के विधायकों पर भाजपा विधायकों ने तंज कसा और कहा कि आप लोग इसी जंजीर के साथ बेउर जेल चले जाएं। हालांकि, विधानसभाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने उन्हें चुप करा दिया। अब थोड़ी देर बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगे। 

विपक्ष के विधायकों ने किया प्रदर्शन
महागठबंधन के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में हाथ में हथकड़ी लगाकर प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायक ने कहा कि भारतीय का अमेरिका में अपमान हुआ है। अमेरिका ने भारतीयों के साथ अन्याया किया है। इस पर मोदी सरकार ने चुप्पी साध ली है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *