सनम तेरी कसम फेम हर्षवर्धन राणे अब एक और प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। अपनी आगामी फिल्म का एलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है।
‘सनम तेरी कसम’ फिल्म की री-रिलीज के बाद अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। अभिनेता ने फिल्म का एलान सोशल मीडिया पर किया है। फिल्म का नाम ‘दीवानियत’ है, जो प्यार और हार्ट ब्रेक से जुड़ी कहानी को बयां करने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं बताई है लेकिन उन्होंने ये जरूर लिखा है कि फिल्म इस साल ही सिनेमाघरों में आने वाली है। अभिनेता ने पोस्ट पर लिखा- दीवानियत फिल्म कहानी है, प्यार और हार्टब्रेक की ये कहानी साल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है।