शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है।
हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के चलते चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। शिमला में भारी बारिश के साथ अंधड़ चल रहा है। बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते चार नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं।
भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण उप मंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कुल्लू उपमंडल के सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
कुल्लू और लाहौल में हिंमखंड गिरे
गुरुवार को कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरे हैं। लाहौल में भी आज भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सोलन और धर्मशाला में पुलिस भर्ती स्थगित कर दी गई है। नारकंडा-कुफरी समेत लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला और सिरमौर के कई इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। पांगी घाटी ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। कल मनाली और पहाड़ों की रानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
50 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद
लाहौल-स्पीति में बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से 50 से अधिक ट्रांसफार्मर अभी बंद हैं। चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी से 39 सड़कें बंद हैं। 154 ट्रांसफार्मर बंद होने से 810 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। चंबा-जोत मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ।