केरल में खौफनाक वारदात, युवक ने प्रेमिका समेत अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की

केरल में खौफनाक वारदात, युवक ने प्रेमिका समेत अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की

हत्याओं के बाद आरोपी ने खुद ही तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोद्दु पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या करने की बात भी कबूल की है। केरल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल तिरुवनंतपुरम में एक युवक ने अपनी प्रेमिका समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। हमले में युवक की मां गंभीर रूप से घायल हुई है। हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। आरोपी युवक ने भी जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी युवक अफान ने अपनी दादी, पिता के भाई, पिता के भाई की पत्नी, 14 साल के भाई और अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला किया। हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आरोपी की मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हत्याओं के बाद आरोपी ने खुद ही तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोद्दु पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या करने की बात भी कबूल की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने तीन अलग-अलग घरों में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने भी जहर पीकर जान देने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल जाने से उसकी जान बच गई। 

हत्याओं की ये वजह आई सामने
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक भारी कर्ज में डूबा था और परिवार वालों ने उसका कर्ज चुकाने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर युवक ने हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी अरब के देशों में व्यापार करता था, जिसके लिए उसने कर्ज लिया था। व्यापार में नुकसान के बाद आरोपी ने कर्ज लिया था। जब परिवार ने मदद करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में परिजनों की हत्या की साजिश रची। हालांकि पुलिस को आरोपी के इस दावे पर शक है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। 

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *