30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 1,577.63 अंक या 2.10 प्रतिशत उछलकर 76,734.89 अंक पर बंद हुआ। दो दिनों में बेंचमार्क सेंसेक्स 2,887.74 अंक या 3.91 प्रतिशत उछला है। आइए शेयर बाजार की चाल के बारे में विस्तार से जानें।
भारतीय बाजार के बेंचमार्क सूचकांक तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले तो निवेशकों की चांदी हो गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर शुल्क में कुछ ढील देने और वाहनों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन का संकेत दिए जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी दिखी। इसका फायदा भारत के सेंसेक्स और निफ्टी को भी मिला। आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान आई तेजी में निवेशकों को करीब 18.42 लाख करोड़ रुपये का मोटा फायदा हुआ है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 1,577.63 अंक या 2.10 प्रतिशत उछलकर 76,734.89 अंक पर बंद हुआ। दो दिनों में बेंचमार्क सेंसेक्स 2,887.74 अंक या 3.91 प्रतिशत उछला है। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 18,42,028.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,12,24,362.13 करोड़ रुपये (4.81 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया। मंगलवार को निफ्टी भी 500.00 (2.19%) अंकों की बढ़त के साथ 23,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में हुई बंपर खरीदारी पर मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेजी से स्थानीय बेंचमार्क को बड़ा समर्थन मिला है। हाल के घटनाक्रमों से पता चलता है कि अगले कुछ हफ्तों में चल रहे टैरिफ युद्ध का कुछ समाधान हो सकता है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और एफआईआई फंड की मजबूत निकासी से निवेशकों के बीच अनिश्चितता अब भी काफी कायम है।”
मंगलवार को बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 3.21 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 3.02 प्रतिशत की तेजी आई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने बाजार में तेजी पर कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से फोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में अस्थायी राहत देने की घोषणा के बाद सकारात्मक वैश्विक बाजार संकेतों के कारण बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने आयातित वाहनों और ऑटो पार्ट्स के लिए टैरिफ में संभावित छूट का भी संकेत दिया।”
बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी में 5.81 प्रतिशत, औद्योगिक में 3.76 प्रतिशत, पूंजीगत सामान (3.67 प्रतिशत), ऑटो (3.39 प्रतिशत), उपभोक्ता विवेकाधीन (3.12 प्रतिशत), वित्तीय सेवाएं (2.94 प्रतिशत) और धातु (2.75 प्रतिशत) में तेजी रही।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “यह तेजी पारस्परिक शुल्कों में अचानक आई रोक से आई है, जो आज भी जारी रही। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर भी छूट दी गई है। संभावित शुल्क राहत के कारण ऑटो शेयरों में तेजी आई है।” मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई में 3,302 शेयरों में तेजी रही और 785 में गिरावट आई। 169 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे आगे रहा, जिसमें 6.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। टाटा मोटर्स में 4.50 प्रतिशत की तेजी आई। लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल रहे। आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही पिछड़े रहे।