आज भी जाम में फंसे श्रद्धालु, 49 करोड़ से ज्यादा ने त्रिवेणी संगम मे लगाई पवित्र डुबकी

आज भी जाम में फंसे श्रद्धालु, 49 करोड़ से ज्यादा ने त्रिवेणी संगम मे लगाई पवित्र डुबकी

लोग तड़के से ही स्नान कर रहे हैं और जैसे जैसे दिन निकल रहा है संगम की ओर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही है।

झूंसी में भीषण जाम
संगम जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ रहा है। झूंसी में भीषण जाम के बीच श्रद्धालु फंसे हैं।

सीएम ने महाकुंभ नगर और आसपास के जिलों में जाम से निपटने के दिए निर्देश
महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों को व्यवस्था में लगने को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि महाकुंभ नगर, प्रयागराज, अयोध्या वाराणसी एवं आसपास के सभी जिलों में कहीं भी जाम न लगे। प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां भी जाम लगा, अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

महाकुंभ में आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर 2 बजे फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पहुंचेंगे। उनका महाकुंभ मेला भ्रमण एवं संगम स्नान का कार्यक्रम है। वे आज ही दोपहर साढ़े चार बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी संगम पहुंचेंगे।

शुक्रवार को स्नान के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब
महाकुंभ के दौरान लोग पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

अजमेर के डॉक्टर ने सीपीआर देकर दो श्रद्धालुओं की बचाई जान
अजमेर के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ विकास गुप्ता और डॉ कनिका सिंहल 7 फरवरी को अपने 15 परिवारजनों सहित महाकुंभ में आए थे। संगम नोज के 3 किलोमीटर पहले एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। पुलिस वालों को कुछ समझ नहीं आया, इतने में वहां से गुजर रहे डॉक्टर दंपती समझ गए कि महिला को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। पांच मिनट बाद महिला को होश आ गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद डॉक्टर दंपती वाराणसी दर्शन करने पहुंचे। दोनों कतार में खड़े थे वहां भी एक पुरुष खड़े-खड़े गिर गया। वहां भी अपने दोनों ने सीपीआर दे कर उस पुरुष की जान बचाई।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *