ताजमहल पर चला ऑपरेशन क्लीन स्वीप, पुलिस ने दबोचे चार लपके; 15 ई-रिक्शा सीज किए

ताजमहल पर चला ऑपरेशन क्लीन स्वीप, पुलिस ने दबोचे चार लपके; 15 ई-रिक्शा सीज किए

ताजमहल के यलो जोन में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया। इस दौरान यहां से पर्यटकों को परेशान करने वाले चार लपके दबोचे गए। इसके साथ ही 15 ई-रिक्शा भी सीज कर दिए गए। आगरा के ताजगंज क्षेत्र में यलो जोन के बाहर पर्यटकों को ठगी से बचाने के लिए पुलिस ने लपकों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरू किया है। रविवार को पहले दिन चार लपके पकड़े और 15 ई-रिक्शा सीज किए गए।

कमीशन का चलता है खेल
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि यलो जोन के बाहर कई आटो-ई रिक्शा चालक लपकों के साथ मिलकर पर्यटकों को बैठाकर ले जाते हैं। इसके बाद ठगी का शिकार बनाते हैं। ताजमहल बंद होने का झांसा देकर होटल और एंपोरियम में ले जाते हैं। इनमें उनका कमीशन तय होता है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *