डेरा प्रमुख राम रहीम ने सोशल मीडिया पर अपना 40 सैकेंड का वीडियो डाला है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने साध संगत से डेरे में न आने की अपील है। संदेश में उन्होंने कहा कि अपैल का महीना स्थापना माह है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम 13 वीं बार पेरोल पर बाहर आए है। पिछली बार सिरसा में 10 दिन रुकने की अनुमति उन्हें मिली थी। इस बार 21 दिनों तक डेरे में ही पेरोल पर रहने की अनुमति मिली है। ऐसे में डेरे की विभिन्न गतिविधियों में डेरा प्रमुख शामिल होंगे। इससे डेरे को जहां ओर मजबूती मिलेगी । वहीं, उसका प्रभाव भी बढ़ेगा।
बता दें कि डेरे के स्थापना दिवस के नाम पर मिली यह पेरोल सिरसा पुलिस प्रशासन के लिए आफत बन सकती है। भले ही डेरा प्रमुख ने अनुयायियों को डेरे आने से मना किया हैं। लेकिन पिछली बार भी डेरे की गतिविधियां बढ़ी थी और पुराने डेरे में आकर डेरा प्रमुख ने निरीक्षण किया था। इसके कारण डेरे में अनुयायी मना करने के बाद भी पहुंचे थें। उस दौरान पुलिस की सुरक्षा का ध्यान डेरा प्रमुख न नहीं रखा था।
इस बार स्थापना दिवस पर डेरे को मानने वाले अनुयायी बड़ी संख्यां में आएंगे। इसको कंट्रोल कर पाना प्रशासन के बस की बात नहीं रहेगी। वहीं, इस दौरान यदि अव्यवस्था का माहौल होता है तो प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। हालांकि डेरा प्रमुख ने साध संगत को संदेश देकर न आने की अपील की है। लेकिन स्थापना दिवस पर कम से कम 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जरूर पहुंचेगी।
बता दें कि 28 फरवरी 2025 को राम रहीम को 30 दिन की पेरोल मिली थी। उस दौरान 10 दिन सिरसा और 20 दिन उतरप्रदेश के बरनावा में काटने थे। उस दौरान भी डेरा मैनेजमेंट ने प्रयास किए थे कि सिरसा में रहने का समय बढ़ाया जाए। इसी दौरान दिल्ली चुनाव में भाजपा सरकार को जीत मिलने की सूचना के बाद ही डेरा प्रमुख डेरे से बरनावा के लिए रवाना हुए थे। क्योंकि उस दौरान सिरसा में नगर परिषद के चुनाव होने जा रहे थें। ऐसे में राम रहीम पर सरकार का समर्थन करने के सवाल उठाते तो इससे पहले ही 11 वें दिन वे बरनावा के लिए रवाना हो गए।
यह दिया मैसेज
डेरा प्रमुख राम रहीम ने सोशल मीडिया पर अपना 40 सैकेंड का वीडियो डाला है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने साध संगत से डेरे में न आने की अपील है। संदेश में उन्होंने कहा कि अपैल का महीना स्थापना माह है। इसकी सभी बहुत बहुत बधाई। साई जी की सेवा का महीना है। आप सब जानते है , इसमें सेवा करनी है। हाथ जोड़कर विनती वहीं है कि अपने अपने घर रहना है। अपनी अपनी जगह पर रहना है। जैसे आपको जिम्मेवार कहेंगे। वैसे आपको चलना है। साध संगत पर गर्व है। आर्शीवाद।
29 अप्रैल को डेरे का स्थापना दिवस है
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की स्थापना शाह मस्ताना जी ने की थी। 29 अप्रैल 1948 में डेरे की स्थापना हुई थी। इसकी के 77 वें स्थापना दिवस के चलते डेरा प्रमुख को अपील मिली है। डेरे के स्थापना दिवस पर देश और विदेश से बड़ी संख्या में अनुयायी आते है।
फोटो वीडियो बनाने से लोगों को रोका
डेरा प्रमुख के डेरे में पहुचंने के बाद लोगों को आना जाना डेरे के आसपास बढ़ गया। लोग डेरा अनुयायी और गतिविधियों की वीडियो फोटो लेने लगे तो गाड़ियों में घूम रहे डेरे के अनुयायियों ने उनसे वीडियो फोटो डिलीट करवाए। उन्होंने कहा कि वीडियो फोटो नहीं बनानी है। आप लोग अपने अपने घरों को जाओ। वहीं, पुलिस सुरक्षा भी बहुत कम देखने को मिली।