फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में अजय देवगन, रेखा, हिमेश रेशमिया और उदित नारायण जैसे दिग्गज सितारे नजर आए, लेकिन इनका आना भी किसी कैमियो रोल की तरह था—आए, चमके और निकल गए।
इन दिनों रेखा जहां भी जाती हैं, महफिल लूट लेती हैं। हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अगली फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर वह पहुंची तो बिल्कुल ‘सिलसिला’ वाले अंदाज में दिखीं। बदलते मौसम में फिल्मी सितारों का पसंदीदा कलर इन दिनों व्हाइट है और वह भी बिल्कुल यश चोपड़ा की चांदनी की तरह ही इस कार्यक्रम में पहुंची। इस कार्यक्रम में उनकी शेरो ओ शायरी ने महफिल लूट ली।
फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में अजय देवगन, रेखा, हिमेश रेशमिया और उदित नारायण जैसे दिग्गज सितारे नजर आए, लेकिन इनका आना भी किसी कैमियो रोल की तरह था—आए, चमके और निकल गए। इवेंट की शुरुआत फिल्म के हीरो सुशांत थमके की डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसके बाद अजय देवगन स्टेज पर आए, नए कलाकारों को बधाई दी और बोले, “अक्सर बातें उन्हीं के बारे में बनाई जाती हैं, जिन्हें उन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, और जिनके पास इन बातों के लिए समय भी नहीं होता।”
ढलती शाम में चमकने का दूसरा नंबर अभिनेत्री रेखा का रहा। वह मंच पर आईं, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में फिल्म सिलसिला का डायलॉग “वो बात ही क्या जो लफ्जों में बयान हो जाए” दोहराया और फिर अपनी खुद की लिखी एक खूबसूरत शायरी सुनाई— “गर किसी को चाहो तो इतना चाहो, कि किसी और चाहत की चाहत न रहे।” उन्होंने नए कलाकारों को यह समझाया कि अपने काम से इतना प्यार करो कि दुनिया देखती रह जाए, जैसे मैंने अपने काम से इतना प्यार किया, तभी आज मै आप सबके सामने खड़ी हूं।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में हीरो के मामा का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने भांजे पिंटू के एक अजीबोगरीब संयोग को बिजनेस में बदल देता है। पिंटू जिसकी भी पप्पी लेता है, उस लड़की की शादी हो जाती है, ये इस फिल्म की एक लाइन की कहानी है। फिल्म में सुशांत थमके, विधि यादव और जाननेया जोशी जैसे नए चेहरे हैं। इनका साथ देने वाले सितारों में शामिल हैं अभिनेता मुरली शर्मा, विजय राज और सुनील पाल। फिल्म के प्रस्तुकर्ताओं में साउथ की बड़ी फिल्म कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स का नाम शामिल है।
कार्यक्रम में आए उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस फिल्म का टाइटल तो बहुत बढ़िया है, अगला सीक्वल ‘उदित की पप्पी’ ना बन जाए।” कचोटने वाली बात ये रही कि उनकी इस बात का किसी ने प्रतिरोध नहीं किया बल्कि वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाते नजर आया। उनके वायरल वीडियो का मसला उठा तो उदित ने साफ किया कि हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो असल में दो साल पुराना है। 21 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया है।