डिजास्टर घोषित हुई साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’, टॉप 10 में सलमान की अब एक भी फिल्म नहीं

डिजास्टर घोषित हुई साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’, टॉप 10 में सलमान की अब एक भी फिल्म नहीं

हिंदी सिनेमा के खान सितारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे अभिनेता सलमान खान की कोई भी फिल्म अब देश में हिंदी में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 13वें नंबर पर है और इसने भी सिर्फ तीन दिन में सौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के आठवें दिन किसी तरह सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है। फिल्म को सलमान खान की मेगाफ्लॉप फिल्म घोषित कर दिया गया है। 

फुस्स हो गया सलमान का ईद धमाका

सलमान खान की फिल्मों का ईद पर होने वाला धमाका इस बार फुस्स रहा। अभी दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सिर्फ दो दिन में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। सलमान के प्रशंसकों ने ये फिल्म देखने के लिए दबाकर एडवांस बुकिंग कराई। लेकिन, फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और यही वजह रही कि करीब तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म अपनी बजट भर की कमाई भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी। ऐसा ही कुछ हाल फिल्म ‘सिकंदर’ का होता नजर आ रहा है।

घिसट घिसटकर सौ करोड़
ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को रिलीज हुई ए आर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ की ओपनिंग ही खराब रही। फिल्म ने रिलीज के पहले आठ दिनों में इस तरह से कलेक्शन किया: 

दिन                           कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला (रविवार)26.00
दूसरा 29.00
तीसरा19.50 
चौथा                                09.75
पांचवां                               06.00
छठा                                 03.50
सातवां                               04.00
आठवां (दूसरा रविवार)04.50
कुल कमाई 102.25 

सलमान के स्टारडम पर दाग

सलमान खान की फिल्म की इतनी सुस्त कमाई हाल फिलहाल के बरसों में किसी फिल्म की नहीं हुई। इससे पहले साल 2014 में रिलीज फिल्म ‘किक’ ने रिलीज के पांचवें दिन सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पूरा किया था। फिल्म ‘एक था टाइगर’ को भी सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में पांच दिन लगे थे। अब ‘सिकंदर’ ने सौ करोड़ रुपये कमाने में आठ दिन लगाकर सलमान के स्टारडम पर नया दाग लगा दिया है।

सलमान की सौ करोड़ी फिल्मों की रैंकिंग
सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, सौ करोड़ की कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में उनकी रैंकिंग और सौ करोड़ कमाने में लगे दिनों का विवरण इस प्रकार है:

रैंकिंग  फिल्म             कुल कमाई (करोड़ रु.) सौ करोड़ में लगे दिन
13    टाइगर जिंदा है  339.16 3
14बजरंगी भाईजान320.343
17    सुल्तान                  300.45            3
19    टाइगर 3 285.522
33    किक                    231.85            5
36    भारत                    211.07            4
37    प्रेम रतन धन पायो210.163
44    एक था टाइगर 198.78 5
52    रेस 3166.403
54    दबंग 3155.006                 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *