राणा सांगा वाले बयान पर सपा सांसद कायम, बोले- तथ्य को नकार नहीं सकते

राणा सांगा वाले बयान पर सपा सांसद कायम, बोले- तथ्य को नकार नहीं सकते

राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं सपा सांसद ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने  साफ-साफ कहा कि तथ्य को नकार नहीं सकते हैं। ‘

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सियासत गर्म है। रविवार को सपा सांसद ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। बाबर स्वेच्छा से हिंदुस्तान नहीं आया था। उसे राणा ने बुलाया था। इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता।

गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को सपा नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था भाजपा के लोगों का तकिया कलाम बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…। सांसद के इस बयान पर देशभर के राजनीतिक हलकों में हलचल मची है।

हंगामे के बीच रविवार को रामजी लाल सुमन संजय प्लेस स्थित आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा मैं मानता हूं बाबर आक्रांता था, लेकिन उसे लाने वाला कौन था। वो अपनी मर्जी से नहीं आया था। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने उसे बुलाया था। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

सौहार्द बिगाड़ने वालों को सरकार का समर्थन
सुमन ने होली पर रंगों के बारे में हुई बयानबाजी पर कहा कि भाजपा के मंत्री, विधायक कभी कहते हैं जिसे रंग पसंद नहीं वो पाकिस्तान चले जाएं। कभी कहते हैं घरों में कैद रहें। कभी कहते हैं ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे बयानों की सरकार कभी निंदा तक नहीं करती। इससे तो यही लगता है कि सौहार्द बिगाड़ने वालों को सरकार का समर्थन प्राप्त है।

सांसद के घर लगा रहा सपाइयों का तांता
 राणा सांगा और बाबर पर बयान के बाद सुर्खियों में आए सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर रविवार को सपाइयों का तांता लगा रहा। सपा नेता मदन मोहन गर्ग, मुईन बाबू, धर्मेंद्र यादव, सलीम उस्मानी, गौरव यादव सहित तमाम नेताओं ने सांसद के बयान का समर्थन किया। भाजपा पर देश की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए धार्मिक रंग देने का आरोप लगाया।

फूंका पुतला, जीभ काटने पर रखा इनाम
रविवार को हिन्दू महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने सपा सांसद के घर के पास उनका पुतला फूंका। स्पीड कलर लैब चौराहा पर प्रदर्शन किया। उनकी जीभ काटने पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की। 24 घंटे में सपा सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करने पर सड़कों पर उग्र आंदोलन का एलान भी किया है। थाना हरीपर्वत में सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। युवा प्रदेश प्रभारी बृजेश भदौरिया, जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा, शंकर श्रीवास्तव, सत्यम भारद्वाज, विपिन राठौड़, मनीष कुमार, आयुष तोमर आदि मौजूद रहे।

भाजपा सांसद बोले- यह पूरे देश का अपमान
 सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर भाजपा नेता भी खुलकर सामने आ गए हैं। फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने सुमन के बयान को देश का अपमान बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी सपा से इस कृत्य के लिए माफी मांगने की बात कही। पूर्व मंत्री उदयभान सिंह ने सुमन के बयान की निंदा करते हुए कहा मुझे लगता है कि रामजी लाल अपनी बुद्धि व विवेक खा चुके हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *