शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार सातवें सत्र में तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में व्यापक बाजार सूचकांक भी मिले-जुले रहे, जिससे संकेत मिलता है कि हालिया तेजी के बाद कुछ निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं।
घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लगातार सातवें दिन बरकरार है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुले। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.54 अंक उछलकर 78,402.92 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 107.85 अंक चढ़कर 23,766.20 अंक पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.64 पर आ गया।
ऐसी रही बाजार की चाल?
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 78,000 अंक के पार खुला, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी करीब 100 अंक बढ़कर 23,750 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था। सुबह करीब 9:25 बजे दोनों सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी। तब सेंसेक्स 177.26 अंक बढ़कर 78,161.64 अंक पर, जबकि निफ्टी 55.20 अंक बढ़कर 23,697.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार से संकेत मिलता है कि हालिया तेजी के बाद कुछ निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं।