मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो शेयर बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 374 अंक या 0.51% बढ़कर 74,203 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 119 अंक या 0.53% बढ़कर 22,517 पर कारोबार करता दिखा। आइए जानते हैं शेयर बाजार का विस्तृत हाल।
चीन की ओर खपत बढ़ाने के लिए नए उपायों की घोषणा के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में सकारात्मक दिखी। मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। प्रमुख भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ खुले। सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 374 अंक या 0.51% बढ़कर 74,203 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 119 अंक या 0.53% बढ़कर 22,517 पर कारोबार करता दिखा।
इंडसइंड बैंक के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई। रिजर्व बैंक ने शनिवार को ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है। साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को निर्देश दिया कि वह 2,100 करोड़ रुपये के लेखा विसंगति से जुड़ी सुधारात्मक कार्रवाई इसी महीने पूरी कर ले।
बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, मारुति और टाटा मोटर्स अन्य लाभ में रहे। हालांकि, नेस्ले, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
बाजार के जानकारों के अनुसार, निकट भविष्य में बाजार का रुख सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ स्थिर रहने की उम्मीद है। एफआईआई निकासी में लगातार गिरावट का रुख और पिछले सप्ताह अमेरिका के मुकाबले भारत के बेहतर प्रदर्शन से भी बाजार को मजबूती मिल रही है।
जीडीपी वृद्धि में उछाल और महंगाई घटने से बाजार को मिली मदद
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “बाजार में सकारात्मक रुझान को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में 6.2% की उछाल, जनवरी में आईआईपी में 5% की उछाल और फरवरी में सीपीआई मुद्रास्फीति में 3.61% की गिरावट से बुनियादी समर्थन मिला है। यह सकारात्मक मैक्रो पृष्ठभूमि अल्पावधि में बाजार का समर्थन कर सकती है, लेकिन बाजार में तेजी को बरकरार रखने की उम्मीद कम है।” उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध की आशंकाएं वैश्विक व्यापार और वैश्विक विकास पर मंडरा रही हैं।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 792.90 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। शुक्रवार को होली के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों द्वारा कुल निकासी 1.42 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, “निवेशकों का ध्यान थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, व्यापार आंकड़ों और एफआईआई गतिविधियों पर रहेगा।” वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत बढ़कर 71.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ था। निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 पर बंद हुआ था।