महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या, नए पुल से लेकर नैनी तक 5 किलोमीटर जाम

महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या, नए पुल से लेकर नैनी तक 5 किलोमीटर जाम

वसंत पंचमी के बाद से मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया है। आज भी संगम में डुबकी लगाने के लिए सामान्य श्रद्धालुओं के साथ कुछ विदेशी और सियासी मेहमानों का क्रम रहेगा।  

बछरावां से टोल प्लाजा तक जाम ही जाम, 10 किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में तय
यूपी के रायबरेली में आजकल लखनऊ-प्रयागराज एनएच हाईवे पर बछरावां से टोल प्लाजा तक दिन भर जाम लग रहा है। भारी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण बछरावां से टोल प्लाजा तक शनिवार सुबह 5 बजे से ही करीब 10 किलोमीटर की दूरी में जाम की स्थिति रही।राहगीर सुनील सचिन प्रकाश जीतू का कहना था कि वह लोग शनिवार सुबह टोल प्लाजा से शुरू हुए जाम में बछरावां तक आने में उनका ढाई घंटे का समय लग गया। यह सभी भीड़ भारी संख्या में निजी वाहनों से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही है वह लोग भी महाकुंभ ही जा रहे हैं। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए लोग निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। जिस लिए टोल टैक्स से बछरावां तक का जाम की स्थिति है।

संगम में माइक से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। संगम घाट पर भीड़ का दबाव बढ़ रहा है।

नए पुल से लेकर नैनी तक जाम ही जाम
तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आज 27वां दिन है। एक बार फिर से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वहीं प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर नए पुल से लेकर नैनी तक 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *