इस्राइल में एक बाद एक तीन धमाके; बसों में विस्फोट, नेतन्याहू सरकार ने आतंकी हमला बताया

इस्राइल में एक बाद एक तीन धमाके; बसों में विस्फोट, नेतन्याहू सरकार ने आतंकी हमला बताया

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट में यह संदिग्ध आतंकवादी हमला लगता है। बैट याम में विभिन्न स्थानों पर कई बसों में विस्फोट की कई रिपोर्ट मिली हैं। बसों में तीन बम विस्फोट हुए, जबकि दो को निष्क्रिय किया गया।’

मध्य इस्राइल में गुरुवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए। सरकार को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है। इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। विस्फोट उस दिन हुए जब युद्ध विराम समझौते के तहत हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद इस्राइल शोक में हैं। ये विस्फोट 2000 के दशक में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किए गए
पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर’ लगे हुए थे। बम निरोधक दस्ता बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय करने में जुटा है। शहर के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने कहा कि यह चमत्कार है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये बस अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद खड़ी थीं।

नेतन्याहू की हालात पर नजर
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि वह अपने सैन्य सचिव से ताजा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ‘शिन बेट’ आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

‘वेस्ट बैंक’ में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे बम
पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इस्राइली टीवी को बताया कि हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे थे या इसमें कई लोग शामिल थे। सरग्रॉफ ने बताया कि गुरुवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक ‘वेस्ट बैंक’ में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया।

अब तक किसी ने बस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
हमास की ओर से सात अक्तूबर, 2023 को किए हमले के बाद से इस्राइली सेना ने ‘वेस्ट बैंक’ में संदिग्ध फलस्तीनी चरपंथियों पर कई बार हमले किए हैं। खुद को हमास के ‘कस्साम ब्रिगेड्स’ की शाखा बताने वाले एक समूह ने ‘टेलीग्राम’ एप पर लिखा, ‘जब तक हमारी जमीन पर कब्जा रहेगा, तब तक हम अपने शहीदों का बदला लेना नहीं भूलेंगे।’ बहरहाल, ‘वेस्ट बैंक’ के तुलकरम शहर के इस समूह ने बस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *