संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: ‘नेताओं की तरफ से है हरी झंडी…पुलिसकर्मियों को मार दो’; मुल्ला अफरोज ने खोले राज

संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: ‘नेताओं की तरफ से है हरी झंडी…पुलिसकर्मियों को मार दो’; मुल्ला अफरोज ने खोले राज

संभल हिंसा के बाद फरार आरोपी मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार किया गया है। बिलाल और अयान की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में पांच लोगों की जान गई थी।

संभल बवाल में गिरफ्तार किए गए मुल्ला अफरोज ने बताया कि 24 नवंबर को दूसरे साथी को शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा करा रहे हैं। नेताओं की ओर से पूरी सपोर्ट है और हरी झंडी मिल गई है। इसलिए 10 से 20 पुलिसकर्मी और आम लोगों को मार दो। इससे पुलिस प्रशासन डर जाएगा और शासन भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ही कार्रवाई करेगा।

एसपी का कहना है कि मुल्ला अफरोज के मोबाइल में वह एप भी मिला है, जिससे इंटरनेशनल कॉल चल रही थी। मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उसकी जांच पड़ताल भी कराई जा रही है। जिससे कोई और सबूत भी शारिक साटा गिरोह के खिलाफ एकत्र हो सके और सख्त कार्रवाई हो सके।

मुल्ला अफरोज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शारिक साटा विदेश से हथियार भेजता है। इन हथियार की डिलिवरी कहां-कहां होनी है एक एप के माध्यम से कॉल कर सरगना बताता है। उसके बाद हथियार वहां पहुंचा दिया जाता है।

मुल्ला अफरोज ने पुलिस को यह भी बताया है कि कुछ समय पहले तक हरियाणा और दिल्ली राज्यों में हथियारों की डिलीवरी दी है। इसके लिए कई सदस्य लगे रहते हैं। पुलिस को आरोपी ने कई सदस्यों के नाम भी बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लग गई है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शारिक साटा इस गिरोह का संचालन दुबई से करता है। जो दाऊद इब्राहिम गिरोह और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में होने की बात सामने आ रही है। पकड़े गए आरोपी मुल्ला अफरोज ने इन सभी की जानकारी दी है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *