IND vs ENG T20 Playing 11: मोहम्मद शमी की वापसी पर रहेंगी नजरें, वॉशिंगटन और नीतीश में से किसे मिलेगा मौका?

IND vs ENG T20 Playing 11: मोहम्मद शमी की वापसी पर रहेंगी नजरें, वॉशिंगटन और नीतीश में से किसे मिलेगा मौका?

India vs England (IND vs ENG ) 1st T20 Playing Today: भारत ने कोलकाता में अबतक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें छह में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच गंवाया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत को इस मैदान पर एकमात्र टी20 हार इंग्लैंड से ही मिली है।

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी करेंगे जो वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे थे। शमी ने घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित की है और अगर सबकुछ योजना के अनुसार रहा तो शमी का प्लेइंग-11 में जगह बनाना पक्का है।

भारत को हराना नहीं आसान
टी20 प्रारूप में भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में जीत हासिल करने में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं है। शीर्ष टीमों में इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसका भारत के खिलाफ जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड ने 24 में से 11 बार भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है और उसका जीत प्रतिशत 45.80 प्रतिशत है जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत भी भारत के खिलाफ बेहतर है। ओवरऑल बात करें तो किसी भी टीम के लिए भारत को उसकी जमीन पर हराना आसान नहीं है। टी20 में भारत पिछले कुछ समय से अजेय चल रहा है।

कोलकाता में भारत को इंग्लैंड से मिली है हार
कोलकाता का ईडेन गार्डेंस कई ऐतिहासिक जीत का गवाह रहा है और टी20 में यह भारत के लिए लकी ग्राउंड है। भारत ने इस मैदान पर अबतक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें छह में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच गंवाया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत को इस मैदान पर एकमात्र टी20 हार इंग्लैंड से ही मिली है। इंग्लैंड ने 2011 में खेले गए मैच में भारत को हराया था। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम के पास अब इंग्लैंड को हराने का अवसर रहेगा।

संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग
पिछले साल टी20 विश्व कप में खिताब जीत के बाद इस प्रारूप में टीम में कई बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास और शुभमन गिल के बाहर रहने से शीर्ष क्रम बदला नजर आया है। पिछले कुछ सीरीज से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भी यही जोड़ी पारी का आगाज करने उतर सकती है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे और तिलक वर्मा चौथे स्थान पर उतरते दिखाई दे सकते हैं जैसा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने मिला था।

बिश्नोई पर वरुण को मिल सकती है प्राथमिकता
मौजूदा भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ी भी हैं। बल्लेबाजी क्रम में स्थिति काफी हद तक स्पष्ट है, लेकिन गेंदबाजी में कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में सही संयोजन चुनना टीम प्रबंधन के लिए चुनौती होगी। शमी के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। स्पिनर के तौर पर टीम के पास अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई हैं। वरुण कोलकाता की पिच से अच्छी तरह परिचित हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन बिश्नोई की जगह वरुण को चुन सकता है जिन्होंने पिछली दो सीरीज में प्रभावित भी किया है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यगति की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन अगर नीतीश को चुनता है तो उसके पास शमी, अर्शदीप, नीतीश और हार्दिक के रूप में चार तेज गेंदबाज होंगे, जबकि स्पिन विभाग में जिम्मा अक्षर और वरुण संभालेंगे। भारत के पास हार्दिक, अक्षर और नीतीश के रूप में तीन ऑलराउंडर शामिल हैं जो निचले क्रम पर उपयोगी योगदान दे सकते हैं। नीतीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित की थी और अब उनके पास टी20 में भी प्रभावित करने का मौका होगा।

पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती। 
इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *