‘शमी तैयार नहीं, बुमराह को लेकर खबर अच्छी नहीं’, पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया की तैयारियों पर रखी राय

‘शमी तैयार नहीं, बुमराह को लेकर खबर अच्छी नहीं’, पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया की तैयारियों पर रखी राय

आकाश का मानना है कि सिराज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम में सिराज का नाम जुड़ जाएगा। यह किसकी जगह होगा, हम पता लगा लेंगे।’

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का एलान तो कर दिया है, लेकिन अभी भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका कोई जवाब नहीं मिल सका है। इनमें जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति सबसे ऊपर है। इस मिनी विश्व कप को शुरू होने में लगभग दो हफ्ते का समय रह गया है। वहीं, टीम में किसी भी तरह के बदलाव के एलान की अंतिम तारीख 13 फरवरी है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से बुमराह को लेकर कोई जानकारी नहीं आने से फैंस हैरान हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन क्या वह खेल पाएंगे, यह सवालिया निशान है। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय रखी है और कहा है कि यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है और उन्हें जो अपडेट मिला है, वह सकारात्मक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद शमी पूरी तरह तैयार नहीं हैं।

‘बुमराह की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर नहीं’
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं बुमराह की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर नहीं सुन रहा हूं। हालांकि, मैं सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करूंगा और जो मैंने सुना है उसे साझा भी नहीं करूंगा।’ बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम के चयन के वक्त कहा था कि बुमराह को कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा था कि उम्मीद है बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।

शमी के फॉर्म पर आकाश चोपड़ा का बयान
वहीं, टीम इंडिया में कई महीनों बाद वापसी रहे शमी का फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका चयन हुआ और तीसरे टी20 में उन्हें पहली बार खेलने का मौका मिला। इस मैच में शमी ने तीन ओवरों में 25 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। वहीं, पांचवें टी20 में शमी ने तीन विकेट तो लिए, लेकिन 2.3 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए। आकाश चोपड़ा ने शमी पर भी चिंता जाहिर की है।

‘सिराज 15 सदस्यीय टीम में वापसी जरूर करेंगे’
आकाश ने कहा, ‘चुने गए चार तेज गेंदबाजों को टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट होना चाहिए। हमने मोहम्मद शमी को भी देख लिया है। उन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए और ठीक गेंदबाजी की, लेकिन वह तैयार नहीं है।’ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए केवल तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों- बुमराह, शमी और अर्शदीप सिंह का चयन किया है। वहीं, हार्दिक चौथे पेसर होंगे। इसके अलावा टीम में चार स्पिनर्स भी हैं।

शुरुआती दो वनडे में बुमराह के बैकअप हैं हर्षित
हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए बुमराह के बैकअप के रूप में चुना गया है, जबकि मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं रखा गया है। आकाश का हालांकि मानना है कि सिराज 15 सदस्यीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम में सिराज का नाम जुड़ जाएगा। यह किसकी जगह होगा, हम पता लगा लेंगे। मुझे लगता है कि सिराज चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।’ फॉर्म में चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *