रायपुर में 9 फीसदी वोटिंग, कई जगह ईवीएम खराब, देव-साव और ओपी चौधरी ने किया वोट

रायपुर में 9 फीसदी वोटिंग, कई जगह ईवीएम खराब, देव-साव और ओपी चौधरी ने किया वोट

छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। इस दौरान जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

रायपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान किया
रायपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान किया है। उन्होंने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र में वोटिंग की। मतदाताओं के साथ दीप्ति दुबे और प्रमोद दुबे कतार में खड़े नजर आए। अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद उन्होंने मतदान किया।

कोरबा में उद्योग मंत्री ने किया परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान
नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार की सुबह अपने वार्ड क्रमांक 18 चारपारा कोहड़िया में परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद अपनी अमिट स्याही दिखाते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज कोरबा समेत पूरे प्रदेश में हो रहें नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। उन्होने कहा की कांग्रेस की सरकार ने महापौर का सीधा चुनाव न कराकर मतदाता भाई बहनो का अधिकार छीन लिया था, भाजपा ने यह महत्वपूर्ण अधिकार वापस दिलाया। आज कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में लोगों में उत्साह दिख रहा है, महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिल रहे 1000 की राशि से माताएँ लाभँवित हो रहीं है। शहर में एक साल में विकास की रफ़्तार बढ़ी है। लोगों को मालूम है की भाजपा की सरकार ही जनकल्याण कारी योजनाओं के साथ विकास के कार्यों को रफ़्तार देने का कार्य करती है। इससे साफ है की लोग भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस के 10 साल के कुशासन पर बटन दबाते हुए भाजपा की महापौर की लोकप्रिय प्रत्यशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभी भाजपा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने जा रहे हैं।

रायपुर में 10 बजे तक करीब 9 फीसदी वोटिंग हुई है।

रदार पटेल वार्ड में मतदान रुका
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 सरदार पटेल वार्ड में मतदान रुका हुआ है। लगभग एक घंटे से मतदान रुका हुआ है। ईवीएम में खराबी के बाद मतदाता केंद्र के बाहर खड़े हैं।

कांकेर कलेक्टर ने परिवार संग किया मतदान
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांकेर जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है। शहर से सभी मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर भी अपने परिवार संग मतदान करने माहुरबंदपारा मतदान केंद्र पहुंचे। आम लोगों की तरह कलेक्टर भी परिवार के साथ मतदाताओं की लाइन में लगे रहे। कलेक्टर ने कहा की जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। सभी मतदान केंद्रों में तमाम व्यवस्थाएं की गई है। लोगों से हम अपील करते है कि मतदाता अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें।

रायपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. अजय सिंह ने सपरिवार किया मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. अजय सिंह ने सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने डाला वोट
दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने अपनी पत्नि रेणुका यादव और बेटे प्रखर यादव के साथ बोरसी भाठा रेलवे फाटक के पास स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *