आज चलेगा रोहित-कोहली का बल्ला? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में दोनों के आंकड़े डराने वाले

आज चलेगा रोहित-कोहली का बल्ला? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में दोनों के आंकड़े डराने वाले

इन दोनों का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैंड बज सकती है। हालांकि, 19 नवंबर 2023 का वो दिन कौन भूल सकता है, जब वनडे विश्व कप के फाइनल में दोनों बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो सके थे और टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर ढाई बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 2011 के बाद आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में कभी कंगारुओं को नहीं हरा पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने मुश्किल चुनौती होगी। इस मैच में खुद कप्तान रोहित और दिग्गज विराट कोहली भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे।

इन दोनों का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैंड बज सकती है। हालांकि, 19 नवंबर 2023 का वो दिन कौन भूल सकता है, जब वनडे विश्व कप के फाइनल में दोनों बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो सके थे और टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम अगर उस हार का बदला लेना चाहती है तो रो-को का बल्ला चलना होगा। हम आपको आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से अब तक खेले गए मैचों में दोनों के आंकड़े बता रहे हैं…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने लगाए तीन अर्धशतक
रोहित ने आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार 2007 टी20 विश्व कप में खेला था। तब उन्होंने पांच गेंद में नाबाद आठ रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह कंगारुओं के खिलाफ आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 10 बार खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 41.87 की औसत और 124.53 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। हालांकि, इसमें एक भी शतक नहीं है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जरूर लगाए हैं। एक बार वह शून्य पर भी आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन का है, जो उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में बनाए थे। 2010 टी20 विश्व कप में रोहित ब्रिजटाउन में नाबाद 79 रन और 2019 वनडे विश्व कप में ओवल में 57 रन बना चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप में रोहित ने 47 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के सीमित ओवरों
के टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन

रनस्ट्राइक
रेट
कैसे आउट
हुए
मैदानसाल
8*160.00नॉट आउटडरबन2007
79*171.73नॉट आउटब्रिजटाउन2010
150.00बोल्डकोलंबो (RPS)2012
5166.66कैचमीरपुर2014
3470.83बोल्डसिडनी2015
1270.58बोल्डमोहाली2016
5781.42कैचद ओवल2019
00.00एल.बी.डब्ल्यूचेन्नई2023
47151.61कैचअहमदाबाद2023
92224.39बोल्डग्रोस आइलट2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैचों में रोहित के आंकड़े
आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के नॉकआउट में रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार खेल चुके हैं। इनमें 2007 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल शामिल है। इस तीन मैचों में उन्होंने नाबाद आठ, 34 रन और 47 रन की पारियां खेली हैं, यानी कुल मिलाकर तीन पारियों में 44.50 की औसत से 89 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट
के नॉकआउट में रोहित की पारियां

रनस्ट्राइक रेटकैसे आउट
हुए
मैदानसाल
8*160.00नॉट आउटडरबन2007
3470.83बोल्डसिडनी2015
47151.61कैचअहमदाबाद2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने लगाए चार अर्धशतक
वहीं, बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। हालांकि, उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। पहली बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने 2011 में उतरे। तब उन्होंने 38 गेंद में 24 रन की पारी खेली थी। अब तक कोहली आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में कंगारुओं के खिलाफ नौ पारियां खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45.75 की औसत और 93.12 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल है। टी20 विश्व कप 2024 में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के सीमित ओवरों
के टूर्नामेंट में विराट का प्रदर्शन

रनस्ट्राइक
रेट
कैसे आउट
हुए
मैदानसाल
बैटिंग
नहीं
सेनचुरियन2009
2472.72कैचअहमदाबाद2011
15115.38कैचकोलंबो2012
23104.54कैचमीरपुर2014
17.69कैचसिडनी2015
82*160.78नॉट आउटमोहाली2016
82106.49कैचद ओवल2019
8573.27कैचचेन्नई2023
5485.71बोल्डअहमदाबाद2023
00.00कैचग्रोस आइलट2024

विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन का है, जो उन्होंने अक्तूबर 2023 में चेन्नई में बनाए थे। इसके अलावा 2016 टी20 विश्व कप में मोहाली में कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ नाबाद 82 रन की और 2019 वनडे विश्व कप में ओवल में भी 82 रन की पारी खेली थी। 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में कोहली ने 54 रन बनाए थे। आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने तीन पारियों में 26.33 की औसत से 79 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट
के नॉकआउट में विराट की पारियां

रनकैसे आउट
हुए
मैदानसाल
24कैचअहमदाबाद2011
1कैचसिडनी2015
54बोल्डअहमदाबाद2023

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *