रोहित के न खेलने से दर्शक हुए निराश, नीले रंग से पटा रहा मैदान; मुंबई को मिला भरपूर समर्थन

रोहित के न खेलने से दर्शक हुए निराश, नीले रंग से पटा रहा मैदान; मुंबई को मिला भरपूर समर्थन

आईपीएल में शुक्रवार को मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच हुआ। मैच में दर्शकों ने मुंबई इंडियन को भरपूर समर्थन दिया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का दूसरा मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। दर्शकों ने मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश देखी। हार्दिक का पंजा देखा तो सूर्या की फिफ्टी का आनंद भी उठाया। कांटे की टक्कर में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मुंबई इंडियंस की मात से वे रोमांचित भी हुए।

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का दूसरा मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। दर्शकों ने मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश देखी। हार्दिक का पंजा देखा तो सूर्या की फिफ्टी का आनंद भी उठाया। कांटे की टक्कर में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मुंबई इंडियंस की मात से वे रोमांचित भी हुए।

ओ चाचा….
मैच के दौरान खुद को स्क्रीन पर देखने की चाहत में दर्शक तरह तरह के जतन करते दिखे। कोई गाने पर डांस कर रहा था, किसी ने शरीर को पेंट कर रखा था। इन सबके बीच दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी था जो कैमरामैन को ओ चाचा, ओ चाचा कहकर आकर्षित करने की कोशिश करता दिखा।

नीले रंग में रंग गया हरा मैदान
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों की जर्सी का रंग नीला है। हरे भरे घास के मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ी नीली जर्सी में थे तो दर्शक भी दोनों टीमों के समर्थन में नीले रंग से सराबोर थे। ऐसे में इकाना क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से नीला नजर आने लगा।

रोहित, सूर्या, पंत और पंड्या को देखने की चाहत में लखनऊवासी घरों से निकल पड़े तो पूरा शहीद पथ और सुल्तानपुर रोड पर जाम जैसे हालात बन गए। इस कारण काफी दर्शकों को स्टेडियम पहुंचने में देर हो गई। जब तक वे अपनी सीट पर पहुंचते तब तक कुछ ओवर हो चुके थे। वहीं, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम के पास और मरी माता मंदिर के पास ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही लेकिन कहीं पर जाम की स्थिति नहीं बनी।

एक टिकट पर सारे घरवालों ने देखा मैच
आईपीएल का मैच देखने के लिए काफी क्रिकेट प्रेमी मैदान पर पहुंचे तो बहुतों को इसका मौका नहीं मिल पाया। इसके बावजूद एक ही टिकट पर पूरे घरवालों को मैच की झलक जरूर देखने को मिली। असल में जैसे ही दर्शक मैदान पर पहुंचे उन्होंने मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग शुरू कर दी। इसके बाद घरवालों को भी मैदान और मैच देखने का एहसास हो गया।

चोटिल रोहित मुकाबले से बाहर, दर्शक हुए निराश
बड़ी संख्या में प्रशंसक भारतीय कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने आए थे, लेकिन टॉस के समय जैसे ही मुंबई के कप्तान हार्दिक ने रोहित के न खेलने की पुष्टि की तो तमाम प्रशंसक निराश हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मैच से पहले बृहस्पतिवार को हुए अभ्यास सत्र दौरान रोहित के घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें लखनऊ के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया गया। बताते चलें कि इकाना स्टेडियम में रोहित का बल्ला खूब चला है। छह नवंबर 2018 में हुए इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली थी। इकाना में भी रोहित की जर्सी पहने तमाम प्रशंसक आए थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *