10 साल बाद बेंगलुरु ने मुंबई को वानखेड़े में हराया, कोहली-पाटीदार के बाद चमके क्रुणाल पांड्या

10 साल बाद बेंगलुरु ने मुंबई को वानखेड़े में हराया, कोहली-पाटीदार के बाद चमके क्रुणाल पांड्या

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 209 रन बना सकी। 2015 के बाद यह आरसीबी की इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ पहली जीत है।

क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी के दमपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इस सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 209 रन बना सकी। 2015 के बाद यह आरसीबी की इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ पहली जीत है। वहीं, वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ आईपीएल इतिहास की यह उनकी चौथी जीत है।

आरसीबी की मुंबई पर वानखेड़े में चौथी जीत

सालविजेतापरिणाम
2008RCB5 विकेट से जीत
2012RCB9 विकेट से जीत
2013MI58 रन से जीत
2014MI19 रन से जीत
2015RCB39 रन से जीत
2016MI6 विकेट से जीत
2017MI5 विकेट से जीत
2018MI46 रन से जीत
2019MI5 विकेट से जीत
2023MI6 विकेट से जीत
2024MI7 विकेट से जीत
2025*RCB12 रन से जीत

तीसरे स्थान पर पहुंची आरसीबी
आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ 3619 दिन बाद जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई। उनके खाते में छह अंक और 1.015 नेट रन रेट हो गया है। वहीं, मुंबई को इस सत्र में चौथी और लगातार दूसरी शिकस्त मिली है। टीम आठवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -0.010 हो गया है। शीर्ष पर छह अंक और 1.257 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।

रोहित का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें यश दयाल ने दूसरे ही ओवर में बोल्ड किया। वह सिर्फ 17 रन बना सके। इसके बाद रेयान रिकेल्टन भी जोश हेजलवुड का शिकार बन बैठे। वहीं, विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव क्रमश: 22 और 28 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक और तिलक ने मचाया धमाल
99 पर चार रन खो चुकी मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और तभी क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या पहुंचे। उन्होंने महज 15 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ महज 34 गेंदों में 89 रन की साझेदारी निभाई। पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट आउट होने वाले तिलक इस मैच में अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि, दोनों अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम हुए।

आखिरी ओवर में चमके क्रुणाल
पारी के आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लेकर पासा पलट दिया। उन्होंने नमन धीर (11), मिचेल सेंटनर (8) और दीपक चाहर (0) को अपना शिकार बनाया। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह नाबाद रहे। आरसीबी के लिए क्रुणाल ने चार विकेट लिए जबकि यश दयाल और जोस हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता हाथ लगी।

कोहली और पडिक्कल ने रखी नींव
इस मैच में आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 52 गेंदों में 91 रनों की विशाल साझेदारी हुई। विग्नेश पुथुर ने पडिक्कल को विल जैक्स के हाथों कैच कराया। वह दो चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद किंग कोहली को रजत पाटीदार  का साथ मिला और दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की।

कोहली और पाटीदार ने ठोके अर्धशतक
हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर में किंग कोहली को नमन धीर के हाथों कैच कराया। वह आठ चौके और दो छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 गेंदों में इस सत्र का दूसरा पचासा जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 57वां अर्धशतक है। वहीं, कप्तान पाटीदार का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने पांच चौके और चार छक्कों की सहायता से 64 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल पाए। जितेश शर्मा 40 और टिम डेविड एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि विग्नेश पुथुर को एक सफलता मिली।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *