भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बनी 15 जनवरी… महिला-पुरुष टीमों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बनी 15 जनवरी… महिला-पुरुष टीमों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए है इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अअब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.

15 जनवरी… यह तारीख भारतीय क्रिकेट में अब ऐतिहासिक हो गई है. इस दिन एक ऐसा गजब संयोग बना है, जिसे सुनकर फैन्स भी खुश होंगे. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं.

इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है. पहले बात पुरुष टीम की करते हैं.

दरअसल, जनवरी 2023 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीती थी. जबकि वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था. सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच आज ही के दिन (15 जनवरी) तिरुवनंतपुरम में खेला गया था.

यह वनडे भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा था. विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने यह मैच 317 रनों के अंतर से जीता था, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से पराजित किया था.

यानी कि तब पहली बार किसी टीम ने वनडे इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार और 300+ रन से जीत दर्ज की. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने भी यह उपलब्धि हासिल की. मगर 317 रनों का यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *