कल मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी CM ममता; शिक्षकों से अपील- चिंता न करें, जल्द समस्या का समाधान होगा

कल मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी CM ममता; शिक्षकों से अपील- चिंता न करें, जल्द समस्या का समाधान होगा

सीएम ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में फैली हिंसा के करीब एक हफ्ते बाद कल यानी शुक्रवार को वहां का दौरा करेंगी। एक प्रेस वार्ता में सीएम ने बताया कि, हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बर्खास्त शिक्षकों से अपील की है कि- वे सभी चिंता न करें, उनकी समस्या जल्द हल की जाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल हिंसा-प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी। इसकी जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ममता ने कहा कि, राज्य सरकार हिंसा पीड़ितों का घर बनवाएगी। उन्होंने कहा कि- मुर्शिदाबाद में फैली हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है। सीएम ने आगे बताया कि, फिलहाल स्थानीय प्रशासन वहां (मुर्शिदाबाद) के लोगों का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

गृह मंत्रालय पर सीएम ममता ने साधा निशाना
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि गृह मंत्रालय विदेशों से बंगाल में अवैध रूप से घुसने करने वालों का ब्योरा साझा नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मामले में बीएसएफ की जवाबदेही होनी चाहिए क्योंकि उसका अधिकार क्षेत्र सीमा से 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।

सीएम ममता की बर्खास्त शिक्षकों से अपील
एसएससी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें दिसंबर तक का समय मिला है। यह मामला एक साल के भीतर सुलझ जाएगा।’ वहीं उन्होंने आगे शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि उनका शिक्षकों से अनुरोध है कि वे चिंता न करें, समस्या का समाधान हो जाएगा। बेदाग बर्खास्त शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीएम ममता बनर्जी ने खुशी भी जताई है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *